Python in hindi

what is python in computer in hindi

इस लेख में हमने Python की विस्तृत जानकारी शेयर किया है। जिसमें हमने बताया है कि Python क्या है, Python का इतिहास, Python भाषा की विशेषता, Python भाषा का उपयोग, Python कैसे सीखें, Python कहाँ सीखें, Python क्यों सीखने चाहिए, Python को हिंदी में क्या कहते हैं, Python के लाभ, Python के हानि और Python में प्रोग्राम कैसे लिखते हैं। अगर आप Python की पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं। तब इस लेख को पढ़ सकते हैं। Python एक Popular Programming Language है।।

इसके Popular होने का कारण इसके Features हैं। जो इसे अन्य Programming Language से खास बनाता है। आज सबसे लोकप्रिय Programming Language में एक स्थान Python का भी है। भविष्य में इसकी लोकप्रियता और उपयोगिता और बढ़ सकती हैं। इस कारण Python Programmer के रुप में भी एक अच्छा Career बनाया जा सकता है। Python के लोकप्रियता को देखते हुए। यह कहना गलत नहीं होगा कि Python Programmer की डिमांड भविष्य में बढ़ने वाली है। इसलिए अगर आप Programmer बनना चाहते हैं, Computer के क्षेत्र में Career बनाना चाहते हैं। या फिर खुद का Application, Software या Tool बनाना चाहते हैं।।

तब आपको Python Programming Language सीख लेना चाहिए। लेकिन किसी भी Programming Language को सीखने से पहले उसकी पूरी जानकारी प्राप्त कर लेना चाहिए है। ठीक उसी प्रकार Python को भी सीखने से पहले इसकी पूरी जानकारी प्राप्त कर ले। जैसे; Python क्या है, Python की क्या विशेषता है, Python से क्या क्या कर सकते हैं आदि। लेकिन अगर आपको Python की ये सभी जानकारी नहीं है। तब इस लेख को पढ़ कर Python की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। चलिए जानते हैं कि Python Language क्या है। यानी Python को परिभाषित करो और Python की खोज किसने की है।

What is Python in Hindi

Python एक General Purpose और High Level का Programming Language है। इसे ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड/इंटरप्रिंटेड और Scripting Language भी कहते है। Python क्या है? (What is Python in Hindi)

Python एक General Purpose और High Level का Programming Language है। इसे ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड/इंटरप्रिंटेड और Scripting Language भी कहते है।

Python सबसे अधिक उपयोग किया जाने वाला Programming Language में एक है। यह Open Source Programming Language है। जिसका Source Code इसके Website पर Upload है। इस Programming Language को सन् 1991 में Guido van Rossum के द्वारा बनाया गया था। इसे पहली Programming Language के रुप में सीखा जा सकता है। क्योंकि इसे इस तरह से बनाया गया है कि इसके Code या Program को आसानी से पढ़ा और समझा जा सकता है। इसके Program में बाकी Programming Language की तरह मझोले कोष्ठक का प्रयोग नहीं होता है।

इसका Program समान्य अंग्रेजी की तरह होता है। इस कारण इसे सीखना आसान होता है। यदि आप कंप्यूटर के क्षेत्र जैसे; ऐप डेवलपर, गेम डेवलपर या सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते हैं। तब आपको Python Programming सीख लेना चाहिए। क्योंकि पाइथन प्रोग्रामर की मांग दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहा है। सामान्यतः इसका उपयोग सबसे अधिक Web Application, System Software, Game Development, App Development, Server Side Program और Website में भी होता है। इसके अलावा Machine Learning, Artificial Intelligence (AI) और Data Science आदि में भी Python Language को पसंद किया जा रहा है।

इसके साथ Python को किसी प्रकार के उपयोग के लिए Licence लेने की जरूरत नहीं होती है। इसके लिए ना तो किसी को पैसे देने होते हैं। क्योंकि Python Programming Language जनरल पब्लिक लाइसेंस (GPL) के तहत उपलब्ध है। अगर आप पहली बार Programming Language सीखने जा रहे हैं। तब Python से शुरुआत करना आपके Programming के लिए समझदारी भरा कदम हो सकता है। क्योंकि Python अन्य भाषाओं से सरल और एक कदम आगे है। इसके द्वारा Web Development और Software Development से लेकर के Scientific Application बनाने तक में किया जाता है।

Python सबसे अधिक उपयोग किया जाने वाला Programming Language में एक है। यह Open Source Programming Language है। जिसका Source Code इसके Website पर Upload है। इस Programming Language को सन् 1991 में Guido van Rossum के द्वारा बनाया गया था। इसे पहली Programming Language के रुप में सीखा जा सकता है। क्योंकि इसे इस तरह से बनाया गया है कि इसके Code या Program को आसानी से पढ़ा और समझा जा सकता है। इसके Program में बाकी Programming Language की तरह मझोले कोष्ठक का प्रयोग नहीं होता है।

इसका Program समान्य अंग्रेजी की तरह होता है। इस कारण इसे सीखना आसान होता है। यदि आप कंप्यूटर के क्षेत्र जैसे; ऐप डेवलपर, गेम डेवलपर या सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते हैं। तब आपको Python Programming सीख लेना चाहिए। क्योंकि पाइथन प्रोग्रामर की मांग दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहा है। सामान्यतः इसका उपयोग सबसे अधिक Web Application, System Software, Game Development, App Development, Server Side Program और Website में भी होता है। इसके अलावा Machine Learning, Artificial Intelligence (AI) और Data Science आदि में भी Python Language को पसंद किया जा रहा है।

इसके साथ Python को किसी प्रकार के उपयोग के लिए Licence लेने की जरूरत नहीं होती है। इसके लिए ना तो किसी को पैसे देने होते हैं। क्योंकि Python Programming Language जनरल पब्लिक लाइसेंस (GPL) के तहत उपलब्ध है। अगर आप पहली बार Programming Language सीखने जा रहे हैं। तब Python से शुरुआत करना आपके Programming के लिए समझदारी भरा कदम हो सकता है। क्योंकि Python अन्य भाषाओं से सरल और एक कदम आगे है। इसके द्वारा Web Development और Software Development से लेकर के Scientific Application बनाने तक में किया जाता है।

Feature of python in hindi

Python की विशेषता निम्नलिखित है।

  • Python उच्च स्तरीय प्रोग्रामिंग भाषा है। इसके Program सामान्य अंग्रेजी की तरह होता है। इस कारण इसे सीखना, समझना या किसी अन्य कार्य के लिए उपयोग करना आसान है। सामान्य भाषा में कहें तो Python एक सरल प्रोग्रामिंग भाषा है। यानी इसके Syntax को जल्दी सीखा जा सकता है।
  • Python मुफ्त और ओपन सोर्स है। इसलिए इसका उपयोग करने के लिए किसी को पैसे देने की या फिर किसी प्रकार के लाइसेंस लेने की आवश्यकता नहीं होती है। इसके अलावा इसका Source Code www.python.org पर उपलब्ध है। जिसका इस्तेमाल किसी भी तरह से कर सकते हैं।
  • Python Object Orientated Programming Language है। जिसका मतलब है कि Python Object Orientated Programming Language (OOPs) के Concept को Support करता है। यह Python के सबसे बड़ी विशेषता में एक है।
  • Python Programming Language के द्वारा Graphical User Interface Design किया जा सकता है। इसके लिए Python में कई सारे Module मौजूद होते हैं। इस कारण Python को GUI Development में भी बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है।
  • Python एक इंटरप्रिंटेड प्रोग्रामिंग भाषा है। जिसका मतलब है Python को C और C++ की तरह Compile करने की आवश्यकता नहीं होती है।
  • Python एक पोर्टेबल प्रोग्रामिंग भाषा भी है। जिसका मतलब है कि Windows के लिए Python में लिखे गए प्रोग्राम Linux और Mac आदि पर भी चल सकता है।
  • Python एक इंटीग्रेटेड प्रोग्रामिंग भाषा है। जिसका मतलब है कि Python को अन्य Programming Language जैसे; C, C++ और Java आदि के साथ इंटीग्रेट किया जा सकता है।

Uses of Python

  • Web Development
  • Desktop Applications
  • Mobile Apps Development
  • Game Development
  • Software Development
  • Artificial Intelligence
  • Machine Learning
  • Data Science
  • '
etc.

Advantage of python in hindi

  • Python के Program को पढ़ने, समझने और सीखने में आसान है। इसके अलावा इसके उपयोग से समय की बचत होती है। क्योंकि इसका Syntax सरल और अंग्रेजी के सामान्य Word के समान होता है।
  • Python का एक Program अलग अलग Platform और System में कार्य कर सकता है।
  • Python के Standard Library में कई सारे Functions और Module आदि मिलते हैं। जिसके कारण हर चीज के लिए Coding करने की आवश्यकता नहीं होती है।
  • Python में बेहतरीन Community Support मिलता है। जिसके कारण इसमें होने वाले Problem का Solution पा सकते हैं।
  • Robotics
  • Aerospace

Disadvantage of Python

  • Python इंटरप्रिंटेड प्रोग्रामिंग लैंग्वेज होने के कारण Compiler का Use नहीं करता है। इसलिए यह अन्य Compile होने वाले Programming Language जैसे; C और C++ आदि के मुकाबले Slow होता है।
  • Python अधिक Memory के साथ कार्य करता है।
  • Python Programming Language Compile नहीं होता है। जिसके चलते इसमें Error Detection का कार्य मुश्किल होता है।

इसे भी पढ़ें->

No comments

Theme images by 5ugarless. Powered by Blogger.