AFFILIATED MARKETING IN HINDI

WHAT IS AFFILIATED MARKETING

आज Technology के साथ पैसे कमाने के तरीके भी बढ़ चुके है। अब आप internet की help से घर बैठ पैसे कमा सकते है। बहुत सारे लोगो को अभी तक internet से पैसा कमाने के बारे में नही पता और कुछ लोगो का माना है कि internet से ज्यादा पैसा नही कमाया जा सकते। इसलिए आज हम आपको affiliate marketing के बारे में बताने वाले है जिसे आप हजारों नही बल्कि लाखों रुपये कमा सकते है।

आज internet की help से पैसा कमाने के बहुत सारे तरीके है। जिसमे से Top 5 पैसा कमाने के तरीको के बारे में हम आपको पहले ही बता चुके है।

परन्तु affiliate marketing से ज्यादा पैसे कमाने वाला और कोई दूसरा तरीका नही है। इसकी मदत से आप जितने चाहो उतने पैसे कमा सकते है और यह बिल्कुल सच है। क्योंकि बहुत सारे लोगो ऐसा कर रहे है।

affiliate marketing बहुत आसान है क्योंकि इसे हर वह व्यक्ति कर सकता है जो व्यक्ति internet का इस्तेमाल करता है। affiliate marketing ख़ासकर उन blogger के लिए भी एक बेहतर option है जिनका blog google adsense से approved नही हो पाता है। वह आसानी से इसका इस्तेमाल कर सकते है

जो लोग affiliate marketing का इस्तेमाल करते है। वह इसे google adsense से भी बेहतर मानते है। क्योंकि इसे होने वाली earning google adsense से ज्यादा होता है।

Affiliate marketing image

affiliate marketing क्या है और इसे कैसे शुरू करें। इस बारे में आज हम आपको पूरी जानकारी देने वाले है। अगर आप affiliate marketing के बारे में जानना चाहते है तो इस Post को ध्यान से पढ़ें।

AFFILIATED MARKETING KYA HAI

Online समान बेचने वाली बहुत सारी कंपनियां affiliate Program चलती है। जैसे amazon, flipkart, sanpdeal, clickbank, ebay, etc इन affiliate Program को join करके कोई भी व्यक्ति उस website के किसी भी समान को बेच सकता है। जिसके बाद उसको Commission मिलता है। यह commission अलग-अलग Product का अलग-अलग होता है। इसी Process को affiliate marketing कहते है।

आज हमें कुछ भी समान खरीदना हो तो हमारे पास online और offline दो option होते है। आज online shopping का trends है। क्योंकि आज बहुत सारे लोग online समान खरीदना पसंद करते है। offline बाजार की तुलना में online समान की कीमत भी कम होती है।

इसलिए जो कंपनी अपने business को online बढ़ाना चाहती है वह affiliate Program चलती है। ताकि वह अपने prouduct को अधिक से अधिक बेच सके। इसलिए वह affiliate Program के जरिये लोगो को अपने साथ जोड़ती है। और उनके द्वार किसी Product को बेचने पर commission देती है।

Affiliate Marketing कैसे काम करती है ?

Affiliate marketing करने के लिए आपको सबसे पहले affiliate Program को join करना पड़ता है। internet पर आपको बहुत सारे affiliate Program मिल जाते है आप जिस तरह के Product को sell करना चाहते है उस affiliate Program को join करे।

इसके बाद आपको उस website पर उपलब्ध किसी भी समान को sell करने के लिए उस Product का link generate करना पड़ता है। और फिर उसे online Promot करना है और जब उस लिंक पर क्लिक करके कोई Product खरीदता है तो आपको commission मिलता है।

जैसे किसी salesman को किसी product को बेचने के लिए कंपनी की तरफ से incentive यानी Commission दिया जाता है उसी प्रकार affiliate marketing से किसी product को बेचने पर Commission मिलता है। इसलिए अगर आप मे किसी product को बेचने का हुनर है तो यह आपके लिए पैसे कमाने का एक अच्छा plateform है

Affiliate Program

जो online website ऐसे Program चलती है। जिसे वह उस website के किसी भी Product को promot करके sell करने के बाद commission देती है। उन online website के इन Program को affiliate Program कहते है। जैसे amazon, flipkart, sanpdeal, clickbank, ebay, etc

Affiliate Link

Affiliate Program join करने के बाद किसी product को बेचने के लिए हमे उसका एक लिंक generate करना पड़ता है। जिसे Affiliate Link कहते है।

Affiliates

जो लोग इन Program को join करते है और उस website के product को promot करके commission कमाते है उन्हें Affiliates कहा जाता है।

How to Start Affiliated Marketing

अब सबसे बड़ा सवाल आता है कि affiliate marketing कैसे करें। क्योंकि इसके लिए आपको product का promotion करना पड़ता है। जिस वह ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुच सके और आप उस product को बेच सके। इसलिए अब हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने वाले है जिसे आप affiliate marketing कर सकते है।

Blogging

affiliate marketing करने के लिए यह सबसे अच्छा option है बहुत सारे blogger affiliate marketing करके पैसा कमाते है। आप भी अपना एक blog बनाकर affiliate markting शरू कर सकते है।

  • अपने Blog niche के हिसाब से affiliate program join करके उन्हें promot कर सकते है।
  • किसी product का review लिखकर उसे promot कर सकते है।
  • अपने blog viewers को किसी product को recommended करके उसे promot कर सकते है।

Youtube

affiliate markting करने के लिए यह दूसरा सबसे अच्छा तरीका है क्योंकि आज लोगो google के बाद Youtube देखना पसंद करते है। जहाँ आपको बहुत ज्यादा traffic मिलता है वहाँ पर आप अपने product promot कर सकते है।

  • जिन चीजों को वीडियो बनाते समय इस्तेमाल करते है उनका affiliate link description box में दे सकते है।
  • किसी product को बेचने के लिए उसका video बना सकते है।
  • Youtuber के लिए product recommended कर सकते है।

affiliate marketing earning

.Affiliate Marketing से पैसे कमाना बहुत ही आसान है लेकिन आपको एफिलिएट मार्केटिंग की पूरी जानकारी होना बहुत जरूरी है. अगर एक बार आप एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाना सीख जाते हैं तो आप एफिलिएट मार्केटिंग की मदद से हर महीने ₹40,000 से लेकर ₹1,00,000 कमा सकते हैं.

No comments

Theme images by 5ugarless. Powered by Blogger.