PHP KYA HAI AUR ISKA PURA NAAM KYA HAI
जब भी बात आती है प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखने की या एक प्रोग्रामर बनने की तो यह सबसे पहले यही सवाल दिमाग में आता है कि कौन सी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखनी चाहिए। आज टेक्नोलॉजी की दुनिया में बहुत सारे प्रोग्रामिंग लैंग्वेज हैं जिसे सीख कर आप एक डेवलपर बन सकते हैं,
बात अगर वेब डेवलपर की करें तो वेब डेवलपर बनने के लिए जो सबसे जरूरी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है PHP । बिना PHP सीखे आप डेवलपमेंट की फील्ड में आधा अधूरा ज्ञान लेकर घूमेंगे और ज्यादा सक्सेज हासिल नहीं कर पाएंगे तो चलिए जानते हैं कि PHP क्या होता है और कैसे सीखें तथा इसके लिए कहां से आप PHP लैंग्वेज सीख कर वेब डेवलपर बन सकते हैं,
अंत में हम आपको कुछ जरूरी टिप्स भी देंगे जिससे आप PHP एक्सपर्ट बन सकेंगे यदि आप जानना चाहते हैं कि PHP क्या और कैसे सीखें तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े हैं
PHP एक जनरल परपज प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है जिसका इस्तेमाल वेब डेवलपमेंट या वेबसाइट डिजाइन के लिए किया जाता है। इसके अलावा PHP का इस्तेमाल कमांडेड स्क्रिप्टिंग और डेक्सटॉप ऐप बनाने के लिए भी किया जाता है |
PHP का अविष्कार वेब डेवलपमेंट के लिए किया गया था अगर आज के समय में कोई यह कहे कि PHP तो पुरानी हो गई है आज पाइथन जैसी लैंग्वेज आ रही हैं जिसमें हर तरह के एडवांस फीचर्स मौजूद हैं तो हम यही कहना चाहेंगे कि आज भी वेब डेवलपमेंट के लिए अगर कोई लैंग्वेज बेस्ट है तो PHP ही है।
Father of PHP
इसका आविष्कार 1994 में Rasmus Lerdorf ने किया था जो कि एक कैनेडियन प्रोग्रामर हैं, 1 अक्टूबर 2020 को PHP का लेटेस्ट वर्जन 7.4.11 लॉन्च किया गया | तो चलिए जानने की PHP के साथ-साथ किस किस चीज की जानकारी होना बेहद जरूरी है जैसा कि हमने पहले ही बताया कि PHP वेब डेवलपमेंट प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है इसे सीखने से पहले आपको एचटीएमएल, सीएसएस और जावास्क्रिप्ट की जानकारी होनी चाहिए। जावास्क्रिप्ट में आपको बेसिक क्लियर होने चाहिए तभी आप PHP सीख पाएंगे।
Why learn PHP
जो भी व्यक्ति वेब डेवलपर बनना चाहता है उसे PHP सीखनी चाहिए लेकिन PHP में बस इतना ही नहीं है और भी कई कारण हैं जिसके लिए PHP की जानकारी होनी चाहिए। सितंबर 2019 तक 9% वेबसाइट वर्डप्रेस का इस्तेमाल कर रहे थे, वर्डप्रेस PHP के जरिए संचालित किया जाता है इस हिसाब से अगर आप अपने वर्डप्रेस स्किल्स को नेक्स्ट लेवल पर ले जाना चाहते हैं तो PHP सीखना आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन है इसके अलावा अगर आप joomla Drupal जैसे कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम को जानना चाहते हैं तो इसमें भी PHP स्किल की काफी ज्यादा जरूरत होती है। अन्य प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के मुकाबले PHP सीखना ज्यादा आसान समझा जाता है।
अगर आपको PHP की अच्छी जानकारी है तो आप आसानी से प्रोजेक्ट को ऑनलाइन बिना किसी रूकावट के और बहुत जल्दी कंप्लीट कर सकते हैं जबकि ऐसा बाकी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के साथ नहीं होता है दूसरे प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के मुकाबले PHP में आपको रिजल्ट जल्दी देखने को मिलते हैं।
बाकी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की तरह ही PHP की लार्ज और ह्यूज कम्युनिटी है इसका मतलब यह है कि यदि आप कभी कोडिंग करते समय उलझ जाओ तो आप वहां से कम्युनिटी में जाकर एक्सपर्ट की हेल्प ले सकते हैं और अपने आइडिया एक्सचेंज कर सकते
How learn php in hindi
PHP बहुत ही बेसिक लेवल की और उपयोगी लैंग्वेज है जिसे सीखना अनिवार्य है यदि आप PHP सीखने के लिए उत्सुक हैं तब आप फ्री कोर्स के माध्यम से भी PHP सीख सकते हैं और यदि आप एडवांस लेवल में समझना चाहते हैं तो पेड कोर्स भी ले सकते हैं इन दोनों कोर्सों के बारे में विस्तृत रूप से नीचे बताया गया है-
How learn php free
अगर आप बिगनर हैं और PHP सीखना चाहते हैं तो फ्री कोर्स से शुरुआत कर सकते हैं , फ्री कोर्स का मतलब यह बिल्कुल भी नहीं कि यह कोर्स लो क्वालिटी का होगा, ऑनलाइन बहुत से प्लेटफार्म हैं जो कि फ्री में कोर्स कराते हैं और बहुत बढ़िया कोर्स कराते हैं | हम यहां कुछ ऑनलाइन फ्री कोर्स के बारे में आपको बताएंगे जहां से आप PHP का पूरा कोर्स कर सकते हैं और अगर बाद में आपको लगता है कि और अधिक गाइडेंस की जरूरत है तो आप पेड कोर्स भी कर सकते हैं।
अगर आपको वेब डेवलपमेंट सीखना है तो शुरुआत PHP की ऑफिसियल पेज से कर सकते हैं यहां आपको हर तरीके की गाइडेंस मिल जाएंगे जैसे PHP क्या है इसे कैसे इनस्टॉल किया जाता है बेसिक्स इंटेक्स की जानकारी इसमें point-to-point आपको सब समझाया जाता है आप इससे PHP का बेसिक कोर्स कर सकते हैं।
Javapoint.com
यह वेबसाइट किसी भी उम्र के बिगनर्स के लिए सही है यहां पर आपको बहुत ही आसान तरीके से और बहुत ही रेफरेंस के साथ और उदाहरण के साथ वेब डेवलपमेंट सिखाया जाता है साथ ही यहां एक्सरसाइज और क्विज के जरिए आपको PHP याद करने में भी मदद मिलती है | आपको यहां सेPHP का कोर्स पूरा करने पर सर्टिफिकेट भी दिया जाता है अगर आप बहुत आसानी से और मजे मजे में PHP कोर्स करना चाहते हैं तो यह वेबसाइट आप जरूर चेक करें
बाकी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की तरह ही PHP में भी आपको खूब प्रैक्टिस की जरूरत है अगर आप प्रैक्टिस नहीं करते हैं तो आप PHP एक्सपर्ट नहीं बन पाएंगे और जल्दी-जल्दी कोड्स नहीं बना पाएंगे जिससे बाकी डेवलपर से आप पीछे रह जाएंगे |
जब आप बेसिक सीख ले तो यहां से कोर्स कर सकते हैं यह आपको प्रोग्रामिंग स्टैंडर्ड्स के बारे में सीखने को देता है जो कि नए डेवलपर्स के लिए समझना जरूरी होता है।
Advantage of php in hindi
- php programming language open source हैं.
- Community- php large of number और developer को support करती हैं.
- ये प्रोग्रामिंग simple तथा easy हैं.
- php एक cross platform हैं यानी की आप php को किसी भी operating system तथा server पर इंस्टोल कर सकते हैं.
Disadvantage of php in hindi
- complex building project is difficult- php में कोई भी complex project बनाने में थोडा difficult होता हैं.
- php inconsistency को follow करता हैं यानी की जब कोई php का नया अपडेट आता हैं तो इसी random function, random parameters, random return value change हो जाती हैं.
How to work php
- जब आप अपने web browser के अंदर URL type करते हैं. तो वह request server के पास जाती हैं .
- अगर आपके project के अंदर कोई .php existence वाली file होती है तो server use forward करेगा php interpreter के पास फिर php का interpreter php code rum करेगा तथा server database के साथ connected हैं तो php interpreter database से डाटा लेकर आएगा और server को received करेगा .
- server इस file को html के फोरम में आपके browser में show कर देगा
No comments