GK/GSभारतीय इतिहास से संबंधित महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी | Indian History GK Quiz
2. भारत कब एक संप्रभु गणराज्य बना था?
(a) 25 अगस्त 1950
(b) 26 अगस्त 1947
(c) 26 जनवरी 1950
(d) 26 जनवरी 1948
3. भारत के अंतिम गवर्नर जनरल कौन थे?
(a) चक्रवर्ती राजगोपालाचारी
(b) वारेन हेस्टिंग्स
(c) लुईस माउंटबेटन
(d) एडवर्ड लॉ
4. भारतीय पुरातत्व पर्यवेक्षण का गठन किसने किया था?
(a) अलेक्जैंडर कनिंघम
(b) विलियम जोन्स
(c) जेम्स बगेंस
(d) एन.पी.चक्रवर्ती
5. आजादी के बाद भी कौन भारत का गवर्नर जनरल बना रहा था ?
(a) लुईस माउंटबेटन
(b) आर्चीबाल्ड वावेल
(c) विक्टर होप
(d) फ्रीमैन फ्रीमैन थॉमस
6. निम्नलिखित में से भारत के सिविल सेवा का जनक किसे माना जाता है?
(a) लार्ड कार्नवालिस
(b) वारेन हेस्टिंग्स
(c) लार्ड वेलेस्ले
(d) लार्ड विलियम बेंटिंक
7. डॉक्ट्रिन ऑफ लैप्स नीति (Doctrin of Lapse) किसने बनाई थी?
(a) लॉर्ड कर्जन
(b) लॉर्ड माउंटबैटन
(c) लॉर्ड डलहौजी
(d) रॉबर्ट कलाइव
8. भारतीय संविधान के अस्तित्व में आने से पहले…………. भारत का आखिरी गवर्नर जनरल था ।
(a) चक्रवर्ती राजगोपालाचारी
(b) विस्काउंट माउंटबेटन
(c) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(d) विस्काउंट वावेल
9. स्वतंत्र भारत के गवर्नर जनरल कौन थे?
(a) राजाजी
(b) लार्ड माउंटबेटन
(c) राजेन्द्र प्रसाद
(d) लॉर्ड वेवेल
10. बंगाल सती विनियमन 1829 भारत के किस गर्वनर जनरल द्वारा लाया गया ?
(a) एडवर्ड लॉ
(b) लार्ड विलियम बेंटिंक
(c) सर हेनरी हारडिंग
(d) विलियम बटरवार्थ बेले
11. किस गवर्नर जनरल के समय भारत का स्वतंत्रता संघर्ष सिपाही विद्रोह हुआ था?
(a) लॉर्ड एलनबर्ग
(b) लॉर्ड हार्डिंग
(c) लॉर्ड बैटिंक
(d) लॉर्ड कैनिंग
12. भारत के गवर्नर जनरल के रूप में लुईस माउंटबेटन की जगह किसने ली थी?
(a) पंडित जवाहर लाल नेहरू
(b) सरदार वल्लभ भाई पटेल
(c) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(d) सी. राजगोपालाचारी
13. पहला हिन्दी अखबार 30 मई, 1826 को शुरू किया गया था । यह दिन ‘‘हिन्दी पत्रकारिता दिवस’’ के रूप में भी मनाया जाता है । इस अखबार का नाम क्या था?
(a) बंगाल गजट
(b) अमर उजाला
(c) उदन्त मार्तण्ड
(d) समाचार सुधा वर्शन
14. स्वतंत्रता संग्राम में मदद करने के लिए, लोकमान्य तिलक द्वारा कौन सा अखबार शुरू किया गया था?
(a) केसरी
(b) अमृत बाजार पत्रिका
(c) गदर (d) हरिजन
15. किसे ‘फादर ऑफ इन्डिया सर्विसेज’ कहा जाता है−
(a) पंडित जवाहरलाल नेहरू
(b) डॉ0 राजेन्द्र प्रसाद
(c) लार्ड कार्नवालिस
(d) सरदार वल्लभ भाई पटेल
16. भारतीय स्वतंत्रता के दौरान, समाचार पत्र यंग इंडिया को किसके द्वारा प्रकाशित किया गया था?
(a) बी.आर. अम्बेडकर
(b) सुभाष चन्द्र बोस
(c) महात्मा गाँधी
(d) जवाहर लाल नेहरू
17. महात्मा गांधी को दक्षिण अफ्रीका में एम्बुलेंस सेवाओ में उनके योगदान के लिए अंग्रेजो के कैसर−ए−हिद (Kaisar–I–Hind) पदक से किसने सम्मानित किया था?
(a) लॉर्ड डलहौजी
(b) लॉर्ड कैनिग
(c) लॉर्ड हार्डिंग
(d) लॉर्ड कर्जन
18. वह व्यक्ति जिसे ‘गुरूदेव’ के नाम से जाना जाता था−
(a) राजगुरू
(b) बंकिम चन्द्र चट्टोपाध्याय
(c) रबिन्द्रनाथ टैगोर
(d) महात्मा गाँधी
19. रवीन्द्रनाथ टैगोर को ‘गुरुदेव’ की उपाधि किसने दी थी?
(a) महात्मा गांधी
(b) पंडित नेहरू
(c) लाला लाजपत राय
(d) बाल गंगाधर तिलक
20. गाँधी जी को ब्रिटिश ने कौन सी उपाधि प्रदान की थी, जो उनके द्वारा त्याग दी गई थी?
(a) राय बहादुर
(b) राय साहिब
(c) हिंद केसरी
(d) केसर−ए−हिंद
21. भारत की आजादी की लड़ाई के दौरान ‘करो या मरो’ का नारा किसने दिया?
(a) वीर सावरकर
(b) नेताजी सुभाष चंन्द्र बोस
(c) महात्मा गांधी
(d) सुब्रमण्य भारती
22. किसने कहा था − ‘‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूँगा’’?
(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) महात्मा गाँधी
(c) चन्द्र शेखर आजाद
(d) सुभाष चन्द्र बोस
23. ‘ऐसे जियो जैसे कि यह आपका आखरी दिन हैः ऐसे सीखो कि आप हमेशा जीवित रहेंगे’ । यह शब्द किसके द्वारा कहे गए हैं?
(a) महात्मा गांधी
(b) पंडित जवाहर लाल नेहरू
(c) ए.पी.जे अब्दुल कलाम
(d) चाणक्य
24. ‘बिस्मार्क ऑफ इंडिया’ ‘Bismarck of India’ किसे कहा जाता है?
(a) जवाहर लाल नेहरू
(b) वल्लभ भाई पटेल
(c) सरोजिनी नायडू
(d) लोकमान्य तिलक
25. ‘‘सहिष्णुता के अभ्यास में, उसका दुश्मन ही उसका सबसे अच्छा शिक्षक होता है’’ यह शब्द किसने कहे थे?
(a) गौतम बुद्ध
(b) महात्मा गांधी
(c) बराक ओबामा
(d) दलाई लामा
26. ‘‘हम वह है जिसे हमारे विचारों ने बनाया है, इसलिए आप जो सोचते हैं उस पर ध्यान दें । शब्द गौण है । विचार रहते है वे दूर तक जाते है’’ । ऐसा किसने कहा था?
(a) महात्मा गाँधी
(b) मदर टेरेसा
(c) स्वामी विवेकानंद
(d) रवीन्द्रनाथ टैगोर
27. भारत में पश्चिमी शिक्षा एवं अंग्रेजी भाषा शुरू करने के लिए वकालत किसने की थी?
(a) बाल गंगाधर तिलक
(b) राजा राम मोहन राय
(c) दादाभाई नौरोजी
(d) गोपाल कृष्ण गोखले
28. भारत में शिक्षा की प्रगति की समीक्षा हेतु विलियम हण्टर समिति का गठन किस वर्ष किया गया था?
(a) 1882
(b) 1910
(c) 1801
(d) 1810
29. वयस्क शिक्षा संगठन (Adult Education Organization), ज्ञान प्रसारक मंडली का शुरूआत ……… ने की थी ।
(a) दादा भाई नौरोजी
(b) गोपाल कृष्ण गोखले
(c) लोकमान्य तिलक
(d) सरोजनी नायडू
30. 1884 में डेक्कन एजुकेशन सोसाइटी (Deccan Education Society) की स्थापना पुणे में किसके द्वारा की गयी थी?
(a) विष्णुशादाी चिपलूणकर और बाल गंगाधर तिलक
(b) बाल गंगाधर तिलक और गोपाल गणेश आगरकर
(c) महादेव बल्लाल नामजोशी और बाल गंगाधर तिलक
(d) बाल गंगाधर तिलक और वी. बी. केलकर
31. उस वास्तुकार का नाम बताएं जिसने नई दिल्ली को डिजाइन किया है ?
(a) ली कोर्बूजियर
(b) सर एडविन लुटयेंस
(c) एंडू पॉल
(d) जॉर्ज बेकर
32. दिल्ली में संसद भवन का निर्माण किस अवधि के दौरान किया गया था?
(a) 1895-1900
(b) 1901-1909
(c) 1921-1927
(d) 1931-1935
33. जीरो माइल स्टोन को ब्रिटिश द्वारा स्थापित किया गया था, जो इस बिंदु का प्रयोग सभी दूरियो को मापने के लिए करते थे, यह कहाँ है?
(a) मुंबई
(b) कोलकाता
(c) नागपुर
(d) नई दिल्ली
34. अब्दुर−रहमान और ब्रिटिश राज के प्रतिनिधि श्री मॉर्टिंमर (Mr. Mortimer) ने ……….. की स्थापना के समझौते पर हस्ताक्षर किए थे−
(a) रैडक्लिफ रेखा
(b) डूरंड रेखा
(c) मॉर्टिमर रेखा
(d) मैकमोहन रेखा
35. तमिलनाडु में हुए नमक सत्याग्रह का नेतृत्व किसने किया था?
(a) सी. राजगोपालाचारी
(b) के. कामराज
(c) पोट्टी श्रीरामुलु
(d) सी. सुब्रमणयम
36. निम्नलिखित शहरो में से किसे प्राचीन समय में ‘डेसिनगनाडू’ कहा जाता था?
(a) कोल्लम
(b) मैसूर
(c) मदुराई
(d) चित्तौड़े
377. चिल्लियांवाला (Chillianwala) युद्ध कब लड़ा गया था?
(a) 1865
(b) 1892
(c) 1849
(d) 1856
38. निम्नलिखित में से कौन सा विद्रोह, ब्रिटिश शासको द्वारा लगाए गए प्रतिबंधो के विरुद्ध नहीं था?
(a) फकीर एवं सन्यासी विद्रोह
(b) इंडिगो विद्रोह
(c) संथाल विद्रोह
(d) नक्सलबारी विद्रोह
39. आत्मसम्मान का अभियान एक ऐसा अभियान है जिसका लक्ष्य ऐसा समाज निर्मित करना है जहाँ पिछड़ी जातियों को भी समान मानव अधिकार प्राप्त हो । इसकी शुरूआत किसने की थी?
(a) बी.आर. अम्बेडकर
(b) ई.वी.रामसामी
(c) सारंगपाणी
(d) मुथुलक्ष्मी
40. 1866 में ईस्ट इंडिया संघ की स्थापना किसने की थी?
(a) दादाभाई नौरोजी
(b) M.K. सेन
(c) मैडम भिकाजी कामा
(d) गोपाल कृष्ण गोखले
41. निम्न में से कौन-से वर्ष भारत-पाक युद्ध नहीं हुआ?
(a) 1947
(b) 1962
(c) 1965
(d) 1971
42. भारत की स्वतंत्रता के तुरंत बाद गोवा………..राज्य था ।
(a) भारतीय
(b) पुर्तगाली
(c) डच
(d) ब्रिटिश
43. 1971 से पहले, भारत-पाकिस्तान युद्ध किस वर्ष हुआ था?
(a) 1962
(b) 1963
(c) 1964
(d) 1965
44. चार्ल्स विल्किनसन का भागवद् गीता का अंग्रेजी संस्करण पहले किस वर्ष में प्रकाशित किया गया था?
(a) 1685
(b) 1725
(c) 1785
(d) 1885
45. निम्नलिखित में से कौन सा एक इस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) बुलंद दरवाजा
(b) आगरा फोर्ट
(c) गेटवे ऑफ इंडिया
(d) जोधा बाई का महल
46. किस भारत-पाक युद्ध के बाद ताशकंद घोषणा हुई थी?
(a) 1947
(b) 1965
(c) 1971
(d) 1999
47. बांग्लादेश को किस देश से स्वतंत्रता मिली?
(a) भारत
(b) ब्रिटेन
(c) पाकिस्तान
(d) बर्मा
48. पहला एंग्लो−बर्मा युद्ध कब हुआ था?
(a) 1892–1893
(b) 1885–1886
(c) 1824–1826
(d) 1852–1853
49. कौन से साल बांग्लादेश एक स्वतंत्र संसदीय लोकतंत्र बना?
(a) दिसंबर, 1971
(b) जनवरी, 1972
(c) मार्च, 1972
(d) फरवरी, 1972
50. भारत−पाकिस्तान कारगिल (Kargil) युद्ध का कोड नाम ……… था−
(a) ऑपरेशन ब्लू स्टार
(b) ऑपरेशन विजय
(c) ऑपरेशन विराट (d) ऑपरेशन कारगिल
जरूर पढ़ें:
- Download Railway Previous Year Asked GK Question in Hindi PDF
- Bihar Samanya Gyan (GK) in Hindi PDF Download By Dr. Manish Ranjan (IAS)
- Free Download Railway RRB Junior Engineer (JE) Books PDF
- Uttarakhand Objective Gk Questions Answers PDF 2019 in Hindi | उत्तराखंड सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
- UGC NET की तैयारी कैसे करे और Download करे इनसे सम्बंधित Study Materials
51. भारत सरकार अधिनियम 1919 के साथ क्या सच नहीं है?
(a) अधिनियम की एक अलग प्रस्तावना थी ।
(b) इस अधिनियम ने केन्द्रीय विधानमंडल को द्विसदनीय बनाया है ।
(c) अधिनियम ने भारत में लोक सेवा आयोग प्रदान किया है ।
(d) अधिनियम ने 1919 से 1939 तक 20 वर्ष आवरित किये ।
52. भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम रेखा को नियंत्रण रेखा (LOC) में कब परिवर्तित किया गया था?
(a) सन् 1971 में
(b) सन् 1972 में
(c) सन् 1973 में
(d) सन् 1974 में
53. निम्नलिखित में से वह दार्शनिक प्रणाली कौन सी है जो केवल उसे मान्यता देती है जिसे वैज्ञानिक रूप से सत्यापित किया जा सकता है या जिसका तार्किक या गणितीय सत्यापन संभव है और इस तरह तत्वमीमांसा तथा आस्तिकवाद को अस्वीकार करता है?
(a) संरचनात्मक व्यवहारिकता
(b) प्रतीकात्मक अन्योन्यक्रिया
(c) मतभिन्नता
(d) निश्चयात्मकता
54. शिमला समझौता 1972 (Shimla Agreement) पर किनके द्वारा हस्ताक्षर किए गए थे?
(a) भारत एवं पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों द्वारा
(b) इंदिरा गांधी एवं जेड.ए. भुट्टो द्वारा
(c) इंदिरा गांधी एवं बेनजीर भुट्टो द्वारा
(d) अटल बिहारी वाजपेयी एवं परवेज मुशर्रफ द्वारा
55. भूटान पर कूच बिहार के एक राजा संगल्दिप (Cooch- Behar king, Sangaldip) द्वारा शासन या नियंत्रण कब किया गया था?
(a) 7वीं शताब्दी ईसा पूर्व के आसपास
(b) 5वीं शताब्दी ईसा पूर्व के आसपास
(c) 9वीं शताब्दी ईसा पूर्व के आसपास
(d) 4वीं शताब्दी ईसा पूर्व के आसपास
56. 1907 में,…………. को भूटान के वंशानुगत शासक के रूप में निर्वाचित किया गया था । उसे दिसम्बर 17, 1907 को ताज पहनाया गया था, और राज्य के प्रमुख इक ग्यालपो (इैगन राजा) के रूप में स्थापित किया गया था?
(a) उग्येन वांगचाईन
(b) उरयून वांगचुक
(c) उग्येन वांगचुक
(d) उरयून वांगचाईन
57. बर्लिन की दीवार को किस वर्ष ध्वस्त किया गया था?
(a) 1999
(b) 1989
(c) 1982
(d) 2000
58. किस देश का स्वतंत्रता दिवस 4 जनवरी को मनाया जाता है?
(a) पाकिस्तान
(b) म्यांमार
(c) मलेशिया
(d) इंडोनेशिया
59. 2005 में, अहिंसक क्रांतियों की जिस शृंखला ने जार्जिया, यूक्रेन, किर्गिस्तान एवं लेबनान (Georgia, Ukraine, Kyrgzstan and Lebanon) में सरकारों को उखाड़ फेका?
(a) श्वेत क्रांति
(b) हरित क्रांति
(c) रंगीन क्रांति
(d) इन्द्रधनुष क्रांति
60. 1337 से 1453 तक सौ वर्षो से भी अधिक समय तक किनके बीच युद्ध चलता रहा था?
(a) जर्मनी और फ्रांस
(b) जर्मनी और इटली
(c) फ्रांस और स्पेन
(d) इंग्लैण्ड और फ्रांस
61. वांगचुक वंश के कौन से राजा भूटान राज्य के वर्तमान अधिपति सम्राट है?
(a) जिग्मे सिंघे
(b) उग्येन
(c) जिग्मे खेसर नामग्याल
(d) जिग्मे
62. द्वितीय विश्व युद्ध में दुश्मन की पनडुब्बियो को ट्रैक करने के लिए विकसित प्रौद्योगिकी कौन सी थी?
(a) रडार
(b) सोनार
(c) इकोलोकेशन
(d) लीडार
63. टेराकोटा आर्मी-टेराकोटा की मूर्तियों का एक संग्रह, किस देश के पहले सम्राट की सेनाओं को दर्शाता है?
(a) चीन
(b) उत्तर कोरिया
(c) थाईलैंड
(d) जापान
64. श्रीलंका (तब सीलोन) को किस वर्ष डोमिनियन ऑफ सीलोन के रूप में स्वतंत्रता प्रदान की गई थी?
(a) 1948
(b) 1972
(c) 1947
(d) 1968
65. चीन की विशाल दीवार (Great wall of China) के निर्माण का श्रेय किसे जाता है?
(a) क्विन शि हुआंग
(b) फा-हीन
(c) क्जुएनजांग अथवा हियून ट्रसैंग
(d) यीजिंग
66. निम्न में से किस देश में वर्ष 1986 में यूनाइटेड किंगडम का शासन औपचारिक रूप से समाप्त हुआ?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) श्रीलंका
(c) मालदीव
(d) कनाडा
67. अफगानिस्तान पर……….. द्वारा विजय हासिल करने के बाद वह अकैमेनिड साम्राज्य (Achamenid Empire) अंतर्गत आता है ।
(a) पर्शिया के डेरियस प्रथम
(b) अलेक्जेंडर
(c) पर्शिया के डेरियस तृतीया
(d) डियोडोटस प्रथम
68. श्रीलंका को…………..वर्ष में आजादी मिली थी ।
(a) 1947
(b) 1948
(c) 1949
(d) 1950
69. महारानी एलिजाबेथ II हाल ही में ब्रिटेन में सबसे लंबे समय तक राज सम्राट बन गई है, उन्होंने………….द्वारा निर्धारित रिकॉर्ड पास कर दिया था-
(a) महारानी एलिजाबेथ प्रथम
(b) रानी ऐन
(c) किंग जॉर्ज
(d) महारानी विक्टोरिया
70. 1971 में स्वतंत्रता की घोषणा के बाद बांग्लादेश के प्रथम प्रधानमंत्री का नाम बताइए ।
(a) ताजुद्दीन अहमद
(b) शेख मुजीबुर रहमान
(c) मुहम्मद मंसूर अली
(d) खालिदा जिया
71. श्रीलंका में अधिकांशत: लोग किस धर्म का अनुसरण करते हैं?
(a) ईसाई धर्म
(b) इस्लाम
(c) बौद्ध धर्म
(d) हिन्दू धर्म
72. विश्व की प्रजातंत्रवादी (democratic) देशों में, किस देश का संविधान सर्वाधिक लंबा और बहुत विस्तृत है?
(a) संयुक्त राज्य अमेरिका
(b) ब्रिटेन
(c) दक्षिण अफ्रीका
(d) भारत
No comments