seo kya hota hai
SEO क्या है? कैसे काम करता है? इसके प्रकार (What is SEO in Hindi?)
अगर आप “SEO क्या है?“ इस बारे में विस्तार से जानकारी चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपको जरुर पढना चाहिए।
हर एक ब्लॉगर की यही चाहत होती है की वह जो भी ब्लॉग पोस्ट लिखे उसे ज्यादा से ज्यादा लोग पढ़ें, उस पर ढेर सारी ट्रैफिक आये, ताकि इनकम भी बढ़ जाए।
लेकिन सवाल आता है की ज्यादा ट्रैफिक आएगा कहाँ से? तो जवाब है, सर्च इंजन क्योंकि 90% लोग इंटरनेट पर किसी भी चीज को ढूँढने के लिए सर्च इंजन का ही उपयोग करते हैं। और इनमे भी सबसे ज्यादा उपयोग होने वाला सर्च इंजन है गूगल।
अब जरा सोचिये आपने अपने ब्लॉग या वेबसाइट में कोई content publish किया है, और यदि कोई व्यक्ति उसी कंटेंट से जुडी जानकारी गूगल पर सर्च करता है और रिजल्ट वाले पेज में सबसे टॉप पर आपके वेबसाइट की लिंक आ जाती है, तो क्या होगा? बिलकुल लोग उस पर क्लिक करेंगे… और ट्रैफिक बढ़ जायेगी। लेकिन अभी भी सवाल आता है की आखिर
लेकिन अभी भी सवाल आता है की आखिर ऐसा होगा कैसे? इस काम को करने के लिए दो तरीके हैं:
- Search Engine Marketing (SEM)
- Search Engine Optimization (SEO)
जहाँ SEM का मतलब है paid marketing, हम गूगल को पैसे देकर advertisement कर सकते हैं। लेकिन SEO एक ऐसा तरीका है जिसमे हम गूगल को बिना पैसे दिए organic तरीके से ट्रैफिक पा सकते हैं।
आज इस आर्टिकल में हम सिर्फ SEO के बारे में बात करेंगे और विस्तार से जानेंगे की आखिर SEO क्या होता है? Search Engine Optimization के बारे में जानने से पहले आपको सर्च इंजन कैसे काम करता है इस बारे में जानकारी होनी चाहिए जिसके लिए detailed article: सर्च इंजन क्या है? कितने प्रकार के होते हैं? यह कैसे काम करता है? जरुर पढ़ें।
SEO क्या है? What is Search Engine Optimization in Hindi?
SEO का full form “Search Engine Optimization” है। यह एक ऐसी technique है जिससे हम अपने वेबसाइट या ब्लॉग के कंटेंट को optimize करके सर्च इंजन पर किसी keyword के लिए टॉप पोजीशन पर रैंक करा सकते हैं।
SEO एक ऐसा प्रोसेस है जिससे हम अपने वेबसाइट / ब्लॉग के कंटेंट को optimize करके सर्च इंजन में टॉप पर ला सकते हैं ताकि हमें ज्यादा से ज्यादा visitors मिल सके।
एक ब्लॉग या वेबसाइट को गूगल के SERP (Search Engine Result Page) में पहले पेज में लाने के लिए कई सारी चीजों का ध्यान रखना पड़ता है और काफी मेहनत भी करनी पड़ती है। एक नये ब्लॉगर के लिए इस process में समय भी लगता है इसलिए धैर्य भी रखना पड़ता है।
Google में First Page पर रैंक करना क्यों जरुरी है?
हर ब्लॉगर की कोशिश रहती है की उसका blog post को गूगल के पहले पेज पर दिखाई दे। ऐसा इसलिए क्योंकि ज्यादातर लोग पहले पेज पर आने वाली वेबसाइट पर ही visit करना पसंद करते हैं। एक रिसर्च के अनुसार लगभग 94% clicks गूगल के first page पर ही आते हैं। ऐसे में हर बिज़नेस की भी यही कोशिश होती है की वह SERP में पहले पेज पर आये ताकि वह अपने competitor से आगे निकल सके। इसलिए SEO क्या है इस बारे में जानकारी होना जरुरी है।
SEO क्यों जरुरी है?
अगर आप blogging करते हैं तो आपको यह जरुर पता होगा की इन्टरनेट पर हर रोज लाखों की संख्या में ब्लॉग पोस्ट पब्लिश किये जाते हैं, लेकिन उनमे से केवल कुछ ही पोस्ट सर्च इंजन पर top में rank कर पाते हैं।
No comments